-नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत ग्राम कही टोला से बीती रात्रि 8:00 बजे आर्केस्ट्रा देखने जा रही रास्ते में बने बीस फुट कुएं में गिरने जाने से उक्त महिला की मौत हो गई घटना में मृतक महिला के साथी लोग ने काफी प्रयास करने पर भी उक्त गिरी महिला को नहीं बचा पाए इसकी जानकारी परिजनों को दी गई मौके पर पहुंच कर कुछ नहीं कर पाए बहुत देर हो चुकी थी सुबह सूचना पर नौरौजाबाद थाना महिला सब इंस्पेक्टर कृष्णा कुमरे मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर आदि कार्यवाही करते हुए पीएम कर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया घटना के संबंध एस आई विवेचना करता ने बताई की चंद्रवती उम्र 23 वर्ष पति पुष्पराज बैगा जो निवासी किरण लाल अपने मौसी मौसिया के यहां करही टोला में रह रही थी मृतक का पति रोजगार करने जयपुर गया हुआ था 12 अक्टूबर दिन शनिवार रात्रि 8:00 बजे अपने मौसी मौसिया के यहां से आर्केस्ट्रा देखने अपने महिला साथी के साथ जा रही थी पगडंडी रास्ते से किनारे बीस फुट कुआं बना हुआ था बिना जगत के उसमें अचानक महिला गिर गई महिला साथियों ने काफी शोर शराबा वा बचाने का प्रयास भी किया रस्सी के माध्यम से लेकिन महिला नहीं बच पाई घटना के संबंध में संबंधित घरवालों को सूचित भी किया गया मौके पर पहुंचकर कुछ भी नहीं कर पाए सुबह पुलिस थाना नौरोजाबाद को सूचित किया गया 13 अक्टूबर दिन रविवार 11:00 बजे एसआई कृष्ण कुमारे मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर पंचनामा आदि विवेचना कर पीएम कर शव परिवार वालों को सौंप दिया मृतक महिला की डेढ़ वर्ष की एक छोटी सी बच्ची भी है वहीं पर परिवार वालों का रो-रो के बोला बुरा हाल बना हुआ है।