मंदसौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख से ज्यादा का डोडाचूरा बरामद किया है। आरोपी बिना नंबर की थार जीप से नीमच की ओर डोडाचूरा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ है। दरअसल, मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ब्लैक कलर की थार जीप में हतुनिया का जयंतीलाल अवैध रूप से डोडाचूरा लेकर नीमच की तरफ जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरखेड़ा फंटा ओवर ब्रिज पर नाकाबंदी कर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिया वाली थार जीप को रोककर चालक को हिरासत में लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जयंतीलाल पिता भगतराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी हतुनिया थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया। तलाशी लेने पर जीप के अंदर रखे तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 55 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए आंकी जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।