Desk News ! गाजियाबाद में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली मेड द्वारा पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने का वीडियो सनसनी फैलाए हुए है। इसी बीच झारखंड के गढ़वा से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग गोलगप्पा या पानीपुरी बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथ रहे है। इतना ही नहीं, गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए वो हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।