logo

70 वर्ष की गौरव गाथा में बड़े भव्यता से मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस- राजेश द्विवेदी

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) जोहिला क्षेत्र के द्वारा दिनांक 14/10/ 24 को क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमिशरण यादव जी की अध्यक्षता में जिला उपाध्यक्ष (बीएमएस ) श्री कपूर चंद प्रजापति जी के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथिनौरोजाबाद पश्चिम खदान के खान प्रबंधक श्री मृगांक कुमार , कार्यक्रम के मार्गदर्शक सीआईएल ट्रस्टी बोर्ड सदस्य श्री प्रदीप सिंह बघेल कार्यक्रम के मंच संचालक क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी द्वारा किया किया गया इस वर्ष अ भा मजदूर संघ केंद्र ,भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश और अ भा ख म संघ नागपुर के दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय मजदूर संघ के सत्तर वर्ष की गौरव गाथा जो 23 जुलाई वर्ष 2024 से भारतीय मजदूर संघ के सभी मुख्य कार्यक्रमों को बड़े भव्यता से मनाने के निर्देश में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के द्वारा बिरसिंहपुर पाली उपक्षेत्र के शाखा के अध्यक्ष राजकुमार खरे और शाखा के सचिव विजय गुप्ता और क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश तिवारी जी को कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई थी जिसको सभी लोगों ने संयुक्त होकर बेहतर व्यवस्था कराए।आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्षेत्रीय मंत्री श्री प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा श्रमिक गीत लिया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय महामंत्री के संचालन में , सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों में श्री नवमीशरण यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष ,श्री कपूर चंद प्रजापति बीएमएस जिला उपाध्यक्ष जिला उमरिया ,श्री मृगांक कुमार सर खान प्रबंधक नौरोजाबाद पश्चिम खदान ,श्री प्रदीप सिंह बघेल cil रिलीफ फंड सदस्य, श्री संतोष मानिकपुरी ग्रामपंचायत सरपंच ,श्रीमती रूपा खरे क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री शक्ति संगठन , को वा कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए विशेष जन जिसमें , शिक्षक गण आदि आदि कई गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में सर्व प्रथम भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक राष्ट्र ऋषि दंतोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्र ऋषि जी की प्रतिमा में सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुष्पमाला समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी द्वारा सत्तर वर्ष की गौरव गाथा में बीएमएस केंद्र, बीएमएस मध्यप्रदेश ,और अ भा ख म संघ नागपुर के निर्देशों के अनुसार चलो गांव की ओर अभियान के अनुसार भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ आपके गांव में आज राष्ट्र ऋषि जी की पुण्यतिथि को भव्यता से मनाने हेतु आया है समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति और प्रथम पंक्ति में व्यक्ति को सबको जोड़कर एक साथ बैठकर सामाजिक समरता को कायम रखते हुए छुआ छूत जैसे महामारी से निजात पाने हेतु सभी को एक मानव भाव एक समान भाव को जागृत करने हेतु हम सब लोग अंतर्मन से पालन करे और भारतीय मजदूर संघ के दूर गामी सोच को परिणित करें ,यही अपील की जाती है तथा द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष बर्तमान के उपाध्यक्ष श्री कपूर चंद प्रजापति के कार्य काल में एवं आपके एवं भारतीय कोयला खदान के समस्त पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं,मातृशक्ति संगठन के सभी पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास के बल पर क्षेत्र में पहली बार भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र पहली बार प्रथम स्थान पर आया है उसके लिए आप समस्त जनों को कोटि कोटि स धन्यवाद के साथ आप सबके अकथनीय प्रयास का मैं महामंत्री होने के नाते जीवन पर्यन्त आभारी रहूंगा क्योंकि प्रथम आने में हम सबको क्या क्या मेहनत किए हैं यह सबको मालूम भी होना चाहिए ,एक बार पुनः श्री कपूर चंद प्रजापति जी को कही से दबाव था कि सदस्यता सत्यापन में शांत रहे , यहां मैं देखूंगा और नौरोजाबाद में आप निपटा दो इसके बाद भी श्री कपूर चंद प्रजापति जी संगठन के कार्य में हमारे सभी लोगों के बीच जा जाकर जो मेहनत किए हैं उनके मेहनत और कर्तव्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।इसके बाद कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री प्रदीप सिंह बघेल के द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्र ऋषि ठेंगड़ी जी के सम्पूर्ण जीवन परिचय से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराए तथा बताए कि भारतीय मजदूर संघ के सामाजिक कार्य में स्वदेशी मंच को प्राथमिकता से बताए जिसे भारत के प्रधानमंत्री जी भी प्राथमिकता से पालन करने हेतु अनेक अनेक सुझाव भी देते हैं, इस तरह सभी उपस्थित जनों में राष्ट्र ऋषि परम आदरणीय ठेंगड़ी जी के दूरगामी सोच को बिंदुवार बतलाए । तत्पश्चात नौरोजाबाद पश्चिम खान प्रबंधक श्री मृगांक कुमार सर के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के सिद्धांतों की भूरि भूरि प्रशंसा किए जिस श्रमिक संघठन की सोच में या सिद्धांत में , राष्ट हित प्रथम , उद्योग हित द्वितीय और श्रमिक हित तृतीय स्थान में हो और इस सिद्धांत के प्रतिपालन में पूरे जोहिला क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता खरे उतर रहे भी है इसके लिए मैं सभी को कोटि कोटि स धन्यवाद प्रेषित करता हूं ।इसके बाद मातृ संगठन की क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती रूपा खरे जी के द्वारा भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ में सभी लोगों को सामान स्थान मिलता है और यह बात इस बार सदस्यता सत्यापन क्षेत्रीय महामंत्री जी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा जोहिला क्षेत्र की मातृशक्ति को सम्मान कर सबको जिम्मेदारी दिए उसी का परिणाम रहा कि हम लोग अपनी सभी बहनों के साथ अधिक से अधिक संख्या बल के साथ सदस्य बनने बनाने हेतु संकल्पित हुए उसी का परिणाम है कि आज हम लोग शिर ऊंचा कर खड़े हुए हैं ,इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष जी सभी मंचासीन अतिथियों को ,ग्रामपंचायत सरपंच , श्री संतोष मानिकपुरी जी , एवं उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित लगभग सभी चालीस क्षात्रों को पानी पीने हेतु बाटल कार्यक्रम में उपस्थित परम आदरणीय शिक्षकों के सहयोग से किया गया तत्पश्चात सामूहिक भोज तीन बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम साढ़े छह बजे तक चलता रहा , गौरतलब खान प्रबंधक श्री मृगांक कुमार जी ने अपील किए थे कि हम सभी लोग जमीन में बिछी हुई चटाई में बैठकर एक साथ भोजन करेंगे जो सर्व समाज को प्रेरणा देगा यही अच्छे विचार की हम सब लोगों को सीख भी लेनी चाहिए ग्रामपंचायत सरपंच श्री संतोष मानिक पुरी ने सभी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के कार्यक्रम से प्रभावित हुए और बोले कि मेरे को आप लोगो से प्रेरणा मिली है मैं अपने आप को आप लोगो के साथ खड़ा होकर गौरवान्वित हुआ हैं इसके लिए महामंत्री जी एवं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं सामाजिक समरसता भोज के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमिशरण यादव जी के द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों में ग्रामपंचायत सरपंच समेत पंच गण ,शिक्षक गण सभी अपने संघठन के पदाधिकारियों ,बच्चो , उपस्थित मातृ शक्ति के साथ सभी उपस्थित गण मान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किए कार्यक्रम में , मुख्यरूप से नौरोजाबाद पश्चिम खान अभियंता इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल श्री एम् एस तिवारी ,नौरोजाबाद पश्चिम के खान सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शर्मा , भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के श्रेष्ठ पदाधिकारीगण में क्रमशः पुरुषोत्तम सिंह, श्री फजल मोहम्मद, श्री राजकुमार खरे ,विजय कुमार गुप्ताक्षेत्रीय ठेका प्रभारी वीरेश कुमार मिश्रा, रामकिंकर गौतम, प्रमोद श्रीवास्तव क पांडे के के पांडे लालभान सिंह नर शर्मा नाथूराम शर्मा, रामगोपाल वर्मा, अमृतलाल जायसवाल, राम शंकर तिवारी,तरुण तरुण आमाडारे मृणाल मंडल संतोष कुमार सिदार, राजेश जायसवाल सुशील हेंब्रम भारतेंदु सिंह मनीष अग्रवाल आदि आदि सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिवगण उपस्थित होकर सामाजिक समरसता दिवस को बड़े भव्यता से मनाये जिसमे भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता. 50.बच्चे एवं मातृशक्ति 75 तथा ग्रामपंचायत के पदाधिकारीगण समेत ग्रामपंचायत के गणमान्य नागरिक ,एवं कालोनी के गणमान्य नागरिक की उपस्थित 175 कुल लगभग 300 की संख्याबल ने सामाजिक समरसता दिवस में बारी बारी से एक कतार में बैठ कर सामूहिक भोज किए।

Top