logo

ग्राम झांतला के समाजसेवी व पूर्व सरपंच श्री रूपचंद जैन का लंबी बीमारी के बाद निधन

ग्राम झांतला के समाजसेवी व पूर्व सरपंच श्री रूपचंद जैन का लंबी बीमारी के बाद निधन ग्राम झांतला के समाज सेवी वह पूर्व सरपंच श्री रूपचंद जी जैन का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम 5:00 बजे 92 वर्ष की आयु में,निधन हो गया है। आपके निधन के समाचार से झांतला सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। श्री रूपचंद जैन समाज सेवा के साथ धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान कायम की है। आपने धर्म के मार्ग पर चलते हुए सात्विक जीवन को अपनाया वह हमेशा जैन धर्म के कठोर नियम व धर्म पर चले। श्री जैन ने गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से नेत्र शिविर आयोजित करवाए। नीमच ही नहीं मंदसौर बूंदी कोटा के नेत्रअस्पतालों के लिए भी नेत्र शिविर आयोजित करवाए। जिससे क्षेत्र में दुरदराज के हजारों अंधत्व लोगों को आंखों की रोशनी मुहैया हो सकी ऐसे हजारों लोगों की दुआ समाज सेवी श्री रूपचंद जी जैन के लिए आज आंसू बहाते दिखाई दे रही है। श्री रूपचंद जैन धार्मिक ईमानदार मिलनसार कर्तव्य निष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। आपके चार पुत्र व दो पुत्रिया वर्तमान में है। आप समाज सेवा के साथ राजनीति में भी कद्दावर कार्यकर्ता व नेता थे। आपने हमेशा ग्राम के विकास के लिए कार्य किया वह आवाज उठाई। इतना ही नहीं आपने कहीं आयुर्वेदिक कैंप वह बेजुबान गौ माता के लिए गौशाला में भी अपना अमूल्य सहयोग दिया। आपका दोनों ही राजनीतिक दल आदर व सम्मान करते थे। क्योंकि आप निष्कलंक व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे। आपकी अंतिम शव यात्रा आपके निजी आवास से 18, 10, 2024 प्रातः 9:00 बजे निकल जाएगी। ।।।सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती,,के साथ दशरथ माली की रिपोर्ट

Top