logo

वाल्मीकि समाज जनो ने मनाई वाल्मीकि जयंती, पुजा आरती कर किया प्रसाद वितरण !

सिंगोली:- वाल्मीकि समाज द्वारा वार्ड 10 में संत वाल्मीकि की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वाल्मीकि समाज के सभी युवाओ ने साथ मिलकर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर दिपक प्रज्वलित कर फुल माला पहना बारी बारी पुष्प अर्पित किये एवं सनातन हिन्दू समाज में शरद पूर्णिमा का पावन पर्व होने पर प्रसाद चढ़ाया गया वाल्मीकि समाज युवाओं ने सामुहिक आयोजन से सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण रखा तथा अंत मे महर्षि वाल्मीकि जी की आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन पुनीत अवसर पर वाल्मीकि समाज के सुनील टांक , प्रहलाद टांक ,श्रवण टांक,अजय टांक,विजय टांक ,विनोद टांक,सैनिक टांक,राहुल टांक,जीतेन्द्र टांक युवाओं सहित कई जन मौजूद थे।

Top