रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में आसपास के जंगल क्षेत्र के पास बाइक सवारो के साथ मारपीट एवं लूट की घटनाएं घटित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट रतनगढ़ मार्ग मौलड़ा के खाल से झरकिया महादेव के रास्ते से कांकरिया तलाई जाने वाले मार्ग पर गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक व महिला के साथ तीन नकाबपोश युवको के द्वारा मारपीट एवं लूट की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया हैl बताया जा रहा है। कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर निवासी किरणलाल पिता भगवती लाल राठौर मो.7597903360 अपनी मौसी रेखा राठौड़ के साथ मोलडे के खाल वाले रास्ते से अपने ननिहाल कांकरिया तलाई जा रहे थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक से आकर इनका रास्ता रोककर युवक व महिला के साथ मारपीट कर दोनों के मोबाईल फोन व महिला के चांदी की पायल,एक सोने का गले मे पहनने का मांदलिया एवं महिला के कान मे पहने सोने के झुमके छीनकर फरार हो गए।फिलहाल पीड़ित की तरफ से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।बताया जा रहा है।कि वारदात के पश्चात पिड़ित महिला एवं पुरुष कांकरिया तलाई मे अपने ननिहाल मे जाकर रुके।और फिर देर रात्रि पुनःरतनगढ थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।ज्ञात रहे कि इसी प्रकार की घटनाएं पिछले कुछ दिनों पूर्व झरकीया महादेव मार्ग पर पहले भी हो चुकी है। और उसमें भी वारदात करने वाले तीन व्यक्ति ही थे। इसके साथ ही मोड़िया महादेव मार्ग पर भी पिछले दिनों इसी प्रकार की लूट की घटना हो चुकी है।