logo

स्वर्णकार समाज ने हर्षोल्लास से मनाई अपने आराध्य महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती नगर मे निकाली बेवाण के साथ भव्य शोभायात्रा !

सिंगोली:- स्थानीय स्वर्णकार समाज ने अपने आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर मे बेवाण के साथ स्वर्णकार समाज नोहरे से भव्य शौभा यात्रा निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः स्वर्णकार समाज नौहरे पर पहुंची।उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष कैलाश सोनी एवं सचिव लीलाधर सोनी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती शरद पूर्णिमा 17 अक्टूबर गुरूवार को मनाई गई जीसमे प्रातः 9 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात दोपहर 12:15 बजे भव्य शोभायात्रा निकली जो नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल समाज के नोहरे में पहुंची जहां अजमीढ़ जी की पुजा अर्चना कर खीर का भोग लगा प्रसाद वितरण किया उसके बाद समाज के बालक बालिकाओं एवं महिला मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया आज के कार्यक्रम मे सिंगोली नगर सहित आसपास क्षैत्र के कदवासा, धारड़ी, झांतला, बोराव, धनगांव के समाज जनो ने भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाया।

Top