जाट नीमच जिले के रतनगढ़ थानांतर्गत ग्राम जाट स्थित घूमता बालाजी मंदिर परिसर पर शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि मे मंदिर मे मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने और मंदिर से मूर्तियां व गोटा व अन्य सामग्री आदि बाहर फेंकने की घटना घटित हो गई।घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को देने के बाद नवागत जाट चौकी प्रभारी भगवत सिंह राजपूत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी युवक को पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है। विस्तृत जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुमता बालाजी मंदिर से मूर्तियां के साथ छेड़छाड़ कर एक मूर्ति व घोटे को बाहर फेंक दी गई थी।रविवार सुबह रवि टेलर मंदिर में पूजा करने गया।तो देखा कि मंदिर की सारी सामग्री अस्त- व्यस्त पड़ी हुई है। और एक मूर्ति व घोटा मंदिर के पास ही बाहर अस्त-व्यस्त पड़ी हुई थी।जिसकी जानकारी ग्रामीणो व पुलिस चौकी जाट पर दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जमा हो गई।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम जाट के नवागत चौकी प्रभारी भगवत सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे व वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ थाना प्रभारी बी.एस.गोरे ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी युवक का नाम मुकेश भील जीरन थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।हालांकि पुलिस उसे मानसिक रोगी बता रही है।फिलहाल युवक को पुलिस गिरफ्त मे ले लिया गया है।