logo

स्वक्षता ही सेवा, अभियान में कराया गया फूटबॉल मैच, जोहिला क्षेत्र द्वारा !

स्वक्षता ही सेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय महाप्रबंधक कैलाश चंद साहू जी के निर्देशन में क्षेत्रीय स्तर की फुटबाल टीमों का सफल आयोजन क्षेत्रीय सिविल अभियंता (सिविल स्टाप आफिसर ) प्रवीण कुमार द्वारा कराया गया, जो दोपहर बारह बजे उद्घाटन किया गया उद्घाटन क्षेत्रीय सिविल अभियंता, तथा यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री,जेसीसी, कल्याण समिति सदस्य गणों जिसमे राजेश द्विवेदी, मदनमोहन सिंह, अरुण मिश्रा, रमेश सिंह, रामकुमार प्रजापति आदि सभी श्रमिक प्रतिनिधियों ने कार्मिक प्रबंधक विनोद कुमार शुक्ला के संचालन में उद्घाटन कर प्रथम मंच का सुभारम्भ किया गया प्रथम मैच ग्राम पंचायत गोरइया और ग्राम पंचायत मालियागुडा के बीच हुआ जिसमे ग्राम पंचायत गोरइया ने मालियागुडा टीम को शून्य के मुकाबले तीन गोल से पराजित की, इसके बाद दूसरा मैच गिजरी पंचायत टीम और नौरोजाबाद की लोकल टीम के बीच हुआ जिसमे लोकल नौरोजाबाद की टीम ने एक गोल के मुकावले दो गोल से गिजरी टीम को पराजित की. तत्पश्चात गोरइया पंचायत की टीम और नौरोजाबाद लोकल टीम के बीच फ़ाइनल मैच का शुभारम्भ क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री के सी साहू जी के द्वारा तथा सभी यूनियन के यूनियन प्रतिनिधियों की उपस्थित में किया गया, जिसमे नौरोजाबाद लोकल टीम ने गोरइया टीम को शून्य के मुकवले चार गोल से पराजित कर स्वक्षता ही सेवा ट्राफी जीत कर नौरोजाबाद फुटबाल कालरी स्टेडियम में उपस्थित जन समूह को भी सभी चारो फुटबाल टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए सभी जनों को आनंदित किये, गौऱ तलब बात तो यह रही कि, एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र के सौजन्य से पंचायत स्तरीय मैच संपन्न नौरोजाबाद -- साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जोहिला क्षेत्र के सौजन्य से स्वच्छता ही सेवा 2024 के कार्यक्रम आयोजक क्षेत्रीय सिविल बिभाग के प्रमुख श्री प्रवीण कुमार जी रहे जिसमे क्षेत्रीय कार्मिक बिभाग पूर्ण बिभाग के सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री के सी साहू जी के निर्देशानुसार फुटवाल को महत्व देकर ग्रामीण स्तर का सफल फुटबाल टूर्नामेंट कराये के फ़ाइनल मैच शाम स्पेशल कैम्पेनिंग कार्यक्रम में साउथ ईस्टन कोल फील्ड्स जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहू मुख्य अतिथि की आसंदी में उपस्थित रहे , वही पर एपीएम राजेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार,एस ओ सिविल प्रवीण कुमार, सिविल स्टाप आफिसर , अमित गौतम, पर्सनल मैनेजर (कार्मिक )विनोद कुमार शुक्ला,के साथ श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों में बी एम एस से राजेश व्दिवेदी,दिनेशकुमार तिवारी ,राममुनी सिंह, हिन्द मजदूर सभा से अरुण मिश्रा,मदन मोहन सिंह,नईम खान, इंटक,से रामकुवार,उमाशंकर,तिवारी,गणेश मिश्रा, एटक से रमेश सिंह, पुरषोत्तम गुप्ता, सीटू से अमृतलाल विश्वकर्मा, एस डी सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमे ग्रामपंचायत गोरईया सरपंच संतोष मानिकपुरी अपने पंचायत के फुटबाल टीम को लेकर आये !

Top