ashkent, उज़बेकिस्तान में आयोजित IMMAF वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024, में इंदौर की सुरभि साँखला ने 65.8 किलो से कम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में मेज़बान उज़बेकिस्तान की प्रतिद्वंदी पर पहले राउंड के अंतिम 5 सेकण्ड में ज़ोरदार प्रहार किया जिससे वह दूसरे राउंड में खेलने में असमर्थ रही और सुरभि ने अपनी जगह सेमीफ़ाइनल में सुनिश्चित की लेकिन उस मुक़ाबले को लड़ते हुए उनका पर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन सुरभि का मुक़ाबला अगले दिन होना था तब उनके कोच विकाश शर्मा ने उन्हें पेर की बर्फ से सेकने और कुछ दर्द निवारक दवाओं की सलाह दी दूसरे दिन चोट को नज़रअंदाज़ करते हुए सुरभि ने मज़बूती के साथ अगले मुक़ाबले में साऊथ अफ़्रीका की खिलाड़ी के विरुद्ध कड़े मुक़ाबले हार का सामना करना पड़ा और लेकिन वे देश को काँस्य पदक जीतने में सफल रहीं सुरभि भारत की पहली एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने एशियन और वर्ल्ड mma चैंपियनशिप में पदक हांसिल कर देश का गौरव बढ़ाया है इसके अतिरिक्त 18 वर्ष की युवा खिलाड़ी आर्या चौधरी का मुक़ाबला क्वार्टर फाइनल में मेसेडोनिया की प्रतिद्वंदी से जिसने उन्हें हार का सामना करना पड़ा, भविष्य में आर्या निश्चय ही देश का नाम रोशन करेंगी। इस शानदार उपलब्धि पर सुरभि, आर्या और उनके साथ विक्रम पुरस्कार विजेता कोच विकास शर्मा को मध्यप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, फाइट ऑफ़ नाइट व साक्षी फाउंडेशन के सदस्य एव देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, संतोष चोपड़ा, , नीतू शर्मा,ख़ुसरो निसार, पुष्पेंद्र शर्मा, नागेश राव,अशोक बागड़ी, गजेंद्र शर्मा,अभिनव राजा चौरसिया, तुसार लालका दीपक गर्ग,सुनील पटेल डॉ नरेंद्र कुमावत,प्रमोद शर्मा ,निशाशर्मा,रवि जी भाटी ,चंदन सिंह बैस, संजय पवार,विनोद अहिरवार,चंदा शर्मा,मोहन धाकरे , आशीष चोहान, किरन शर्मा,दुष्यंत धार और FOK मार्शल आर्ट्स अकादमी नीमच के सभी साथियों ने उन्हें बधाई दी हैं।