नयन आई केअर रतनगढ़ के तत्वावधान मे दिनांक 16 नवम्बर शनिवार को रतनगढ़ में विशाल नेत्र परीक्षण जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड परिसर रतनगढ़ पर रखा गया।श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के दल द्वारा स्थानीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर पंजीयन कराने वाले मरीजों की आंखों की जांच परीक्षण किया गया। एवं 38 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।सभी चयनित मरीजों को बिना टांके के अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारौपण किया जाएगा।चयनित नेत्र रोगीयो के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवाईयां,काला चश्मा एवं मरीज के साथ 1 सहयोगी को शिविर स्थल से ऑपरेशन स्थल डॉ.लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर पर ले जाने एवं लाने की निःशुल्क बस सुविधा के साथ ही मरीज एवं सहयोगी के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।दिनांक 16 नवम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से शिविर स्थल पर नेत्र रोगियों का पंजीयन प्रारंभ हुआ जो दोपहर 2 बजे तक किया गया। रतनगढ़ व आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में अपने आंखों की जांच करवा कर नेट विशेषज्ञ रवि व्यास, देवी सिंह एवं पूरी टीम द्वारा निशुल्क जांच कर नेत्र शिविर मे ऑपरेशन के लिए चयनित सभी नेत्र रोगियों को बस द्वारा मंदसौर के लिए रवाना किया गया।