logo

पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

नीमच। रंग पंचमी के दिन पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वाल्मिकी समाज के सभी वरिष्ठ एव गणमान्य नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप सिंह परिहार ,भाजपा जिलाअध्यक्ष पवन जी पाटीदार एवं सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया उपस्थित थे। जिन्होंने समाज के लिए रंग पंचमी पर शुभकामनाएं प्रेषित की और होली मिलन समारोह को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन रामू गौहर पटेल साहब द्वारा किया गया। एवं उमेश कल्याणी, रामू डागर एवं बालकिशन सहरिया, दिलीप पथरोड, हरीश गौहर, प्रीतम पथरोड, पूनम सार्थ, श्याम सरसवाल, संदीप आदि द्वारा अतिथियों का आभार माना गया। इस अवसर पर रमेश कंडारा, श्याम कल्याणे, हरिश सहरिया,अजय बारसे, मुकेश चौहान, विक्की पथरोड, मुरली चावरिया आदि की उपस्थिति भी प्रेरणास्पद रही।

Top