धर्मो रक्षति रक्षित: अर्थात अगर आप धर्म की रक्षा करोगें, तो धर्म भी आपकी रक्षा करेगा।हर नारी के शरीर मे मां दूर्गा व मां काली का वास हैं।जिससे हम आसूरी शक्तियों से अपनी रक्षा कर सकती है।आज हमे एकजूट रहने की सख्त आवश्यकता है।क्योंकि बंटेगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो ही सेफ रहेंगे।उक्त बात रविवार को रतनगढ मे दिए गए अपने बोद्धिक उद्बोधन के दौरान दूर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका टीना दीदी शर्मा एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दीदी दवे ने बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति व दूर्गा वाहिनी की बहिनो के बीच कही।साथ ही इन्होंने अपने बौद्धिक के दौरान यह भी बताया कि इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में सभी मातृशक्ति महीलाओ व बहिनो को जागरूक कर सशक्त व सबल बनाना है।उनको अपनी शक्ति का एहसास दिलाना है।कि आप किसी भी तरह से कमजोर नहीं है।एवं कभी किसी विधर्मी या उपद्रवी से डर कर आहत नही हो सकती।वर्तमान मे कुछ जिहादी मानसिकता के विधर्मी सोश्यल मिडिया पर अपने धर्म व जातिगत पहचान को छिपाकर हमारी भोली भाली हिंदू बहिन बेटियों को अपना शिकार बना रहे है।हमे इन सबसे बचना होगा।हमे इन विधर्मियों के बहकावे मे आकर लव जिहाद के जाल में ना फंसते हुए स्वयं की,समाज की एवं देश की रक्षा करने का जज्बा पैदा करना होगा।आज सभी उम्र की माता बहिनो को वीडियो बनाना,रील बनाना, वाट्सएप,फेसबुक या इस्टाग्राम चलाना तो आता है।पर लकड़ी घुमाना, तलवार चलाना नही आता।इस कारण से विधर्मियों से अपनी रक्षा नहीं कर पाती।हमे आत्मरक्षा के गुर भी आना चाहिए।बौद्धिक के पश्चात विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रतनगढ की महिला इकाई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मालवा प्रान्त की मान वंदना यात्रा को प्रखंड रतनगढ़ मे विशाल पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाला गया।दोपहर 2 बजे घोष की धुन पर डाक बंगला परिसर से निकाले गए पथ संचलन में पूर्ण गणवेश धारी श्वेत वस्त्र धारी व केसरिया दूपट्टा डाले बहिनो सहित पीली साड़ी मे बड़ी संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने डाक बंगला चौराहा,नीम की सड़क,मोती बावजी, वर्मा मोहल्ला,श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग,झंडा चौक,सदर बाजार, गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग,तेली चौक, मिडिल स्कूल, छावनिया चौक, सोलंकी मोहल्ला, जाट रोड़,पिपली चौक,श्रीराम जानकी मंदिर,सब्जी मंडी, बस स्टैंड, नीमच सिंगोली मार्ग,अटल चौराहा होते हुए पुनः डाक बंगला परिसर में पहुंचा।जहां सभी को स्वल्पाहार के पश्चात समापन हुआ।रास्ते मे बोहरा घाटी पर डॉक्टर बिलाल खान एवं अली असगर बोहरा डिकैन वाला मित्र मंडल ने पुष्पवर्षा कर जहां कौमी एकता का संदेश दिया वही।नगर परिषद कार्यालय के बाहर निर्वाचित जन प्रतिनिधियों व सब्जी मंडी परिसर पर पार्षद मनोहर सोनी सहित अन्य कई संस्थानो व स्थानो पर भी पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया।इसके पूर्व दोपहर 2 बजे जिला एवं प्रखंड के दायित्व वान पदाधिकारीयो के द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं श्री राम दरबार की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।इसके पश्चात मंचासीन मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दीदी दवे, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका श्रीमती टीना दीदी शर्मा,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूजा दीदी सोनीगरा का मातृशक्ति रतनगढ़ की तरफ से मंजू दीदी व्यास,सुशीला दीदी बैरागी,पिंकी दीदी मूंदड़ा,माधवी दीदी व्यास, सम्पत दीदी सोनी, सुनिता दीदी ओझा के द्वारा कुमकुम तिलक लगा कर स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के व्यवस्थापक विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कंवरलाल मीणा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश साहू, प्रखंड सह संयोजक मुरली बैरागी,भोपाल सिंह राजपूत,सह मंत्री रोशन बंजारा, अमित सिंह राजपूत टिंकू बना आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।पूरे संचलन के दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन का अमला भी मुस्तेदी के साथ पूरे समय साथ रहा।