logo

नीमच में कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधी साबीर मसुदी को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकडा, नीमच कांग्रेस खेमे में बडी हलचल।

नीमच। एक शिकायत के बाद शहर में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, टीम ने शहर में वार्ड क्रमांक- 20 के पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है कि, उक्त पार्षद ने किसी काम की एवज में करीब एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद शिकायत लोकायुक्त पहुंची, और योजना तैयार करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, राशि कितनी थी।

Top