श्रीमद् भागवत गौशाला बरैखन रतनगढ़ के सामने जंगल में एक युवक का शव एक पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है। कि युवक के मोबाइल लोकेशन के जरिए ढूंढते हुए उसके परिजन युवक के पास पहुंचे थे। धनैरिया कला जावद निवासी मृतक युवक का नाम अभय (पप्पू) पिता कन्हैयालाल प्रजापत है।जो सरवानिया महाराज मे मोटर रिवाइंडिंग की दुकान लगाता था।लैकिन कल युवक दूकान को खुली छोड़कर कही चला गया।और कल से ही लापता था।काफी ढूंढने के पश्चात कल देर शाम को ही परिजनो द्वारा जावद पुलिस थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी।युवक की जेब में कुछ रुपये एवं एक मोबाइल फोन भी मिला है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा युवक के शव को रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सक जसमिन के द्वारा इसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोंपा।