आहोर - अभिभाषक संघ आहोर ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु ओफिस कानुगो को ज्ञापन दिया गया इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष मांगीलाल चौधरी ने बताया कि जवाई बांध बनने के बाद जवाई नदी में पानी का प्रवाह बन्द हो गया है जिससे गांवों में कुओं का जल स्तर नीचे चला गया है एवं पानी की गुणवत्ता भी ख़राब हो गई है बांध का एक तिहाई हिस्सा पानी हु रिचार्ज के लिए नदी में छोड़ा जावे ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा व पानी की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा। जवाई नदी के केचमेंट एरिया में कई छोटे बांध बनाये गये है जिसके गेट भी नहीं है जिससे पानी का वाष्पीकरण होकर बर्बाद हो रहा है वहीं किसानों के पुराने बीमा क्लेम अभी तक बकाया है उनका भी निस्तारण किया जावे, वह भारतीय किसान संघ द्वारा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिसमें अभिभाषक संघ आहोर, डाक्यूमेंट्र राईटर, स्टाम्प वेंडरों का पुर्ण समर्थन है इस दौरान एडवोकेट पहलाद सिंह, पोमाराम, अशोक कुमार, रमेश कुमार,भगवत सिंह, श्रीपाल चारण, विक्रम सिंह, भलाराम, स्टाम्प वेंडर मोहनसिंह राजपुरोहित, पुखराज सहित एडवोकेट सदस्य मौजूद रहें