नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले झांतला निवासी वर्षीय युवती ने युवक से परेशान होकर जजहरीला पदार्थ घटक लिया था जिसकी 25 नवंबर को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बता दे की झांतला निवासी सुमन पिता शांतिलाल धाकड़ ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था जिसकी 25 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की इसमें सामने आया कि मृतका नीमच में रहकर पढ़ाई कर रही थी जिसकी जान पहचान रौनक उर्फ इलियास पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी निवासी झांतला हाल मूकाम इंदिरा नगर से थी। रौनक उर्फ इलियास सुमन को फोन पर और मिलकर बातचीत के माध्यम से मानसिक रूप से परेशान वह प्रताड़ित कर रहा था जिससे तंग आकर 24 नवंबर को सुमन ने 3 बजे नीमच से झांतला पहुंचकर जहरीला पदार्थ घटक लिया । जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर 4:30 बजे सुमन को उसके माता-पिता तत्काल चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवलिया सेठ राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां 25 नवंबर की सुबह सुमन की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रौनक उर्फ इलियास शादीशुदा था उसके बावजूद भी वह झांतला से नीमच पढ़ने आई सुमन डोरे डालकर उसे परेशान व प्रताड़ित कर रहा था। बड़ा सवाल यह भी है कि वह शादीशुदा होने ओर दूसरे धर्म का होने के बाद आखिर क्यों युवती को क्यों परेशान कर रहा था। फिलहाल इस मामले में सिंगोली थाना प्रभारी बीएल भाभर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा मृतिका को मानसिक रूप से परेशान करना सामने आया है अब तक की जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।