logo

डेस्क न्यूज - डीजे की बात को लेकर दुल्हा दुल्हन पक्ष में उपजा विवाद, बेरंग लौटी बारात।

उत्तरप्रदेश- अमेठी में देर रात आई एक बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. काफी देर चले विवाद के बाद बाराती बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए. कन्या पक्ष की माने तो बारातियों में किसी बात को लेकर आपस मे ही झगड़ा हुआ हुआ था, जिसके बाद सभी बिना शादी के ही वापस चले गए. दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव के इन्दई का पुरवा का है, जहां के रहने वाले नंदलाल कोरी की बेटी की शादी सूरज कोरी पुत्र राम अंजोर कोरी थानीपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ के साथ तय थी. देर रात वर पक्ष बारात लेकर पहुँचा. जहाँ डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती बिना शादी किये ही वापस लौट गए, बारात के वापस जाने के बाद कन्या पक्ष में मायूसी छा गई, पिता ने कहा, दुल्हन के पिता नंदलाल कोरी पुत्र जोगीराम ने बताया कि बाराती जनवासे में किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए थे, जिसके बाद कुछ युवकों में मारपीट हुई थी. घटना के बाद बाराती बिना शादी के ही वापस लौट गए. लड़के और उसके पिता से बात हुई है, वर पक्ष आज फिर वापस आएगा, जिसके बाद शादी होगी।

Top