logo

झांतला में 65 वर्षीय वृद्धा बरजी बाई धाकड़ को दिन दहाड़े लूटा, पुलिस जुटी जांच में।

सिंगोली :-सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम झांतला की 65 वर्षीय वृद्ध महिला बरजी बाई पति स्वर्गीय मोहनलाल बावतिया को दिन दहाड़े दोपहर 1:00 बजे के आसपास गांव के बाहर स्थित वागकुएं के पास सिंगोली मेघपुरा रोड पर,अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे। बदमाशों की संख्या तीन के आसपास बताई जा रही हैं। उन्होंने महिला के गले से मोहनमाला वह कानों की बालिया झपट कर वह मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए हैं। वही बदमाशो द्वारा महिला के साथ झूमाझटकी के चलते कान फट गए। जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया। उक्त घटना की जानकारी परिजनों द्वारा सिंगोली पुलिस थाने पर दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी गई।दिन में इस प्रकार की गांव के पास लुट से लोगों में दहशत का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है। ग्राम वासियों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चोरों के हौसले बुलंद है। और उन्हें पुलिस,प्रशासन का कोई डर नहीं रहा है। इस घटना से लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए बोले कि महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले इस्मेकची हो सकते हैं। या कंजरों का काम है। ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तत्काल बदमाशों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । उक्त घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय व खोफ का वातावरण है। पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्यवाही कर जो क्षेत्र में नशा बेचने वाले व्यापारी एवं नशे का सेवन करने वाले पर भी अंकुश लगाया जाए।

Top