logo

*रामपुरा में ग्रामीणों ने किया रोड जाम, कल हुए हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश*

(दशरथ माली चकोर) *रामपुरा में ग्रामीणों ने किया रोड जाम, कल हुए हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश* रामपुरा नीमच मध्य प्रदेश। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के समीप कल दो मोटर साइकिलो की भिड़ंत में एक की घटना पर मौत हो गई थी जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश दिखाई दिया और ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किया गयाI मृतक मनोहरलाल मालवीय निवासी हतुनिया ग्रीन -को कंपनी खिमला में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर काम करता था ।I कल शाम को ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा हुआ था I मृतक मनोहरलाल पिता नंदलाल उम्र 35 वर्ष निवासी हतुनिया थाना कुकडेश्वर का निवासी बताया जा रहा है। मृतक मनोहर लाल को इंसाफ मिले ग्रीन को कंपनी में सिक्योरिटी पद पर था जिसका कंपनी ने अभी तक कोई सूट नहीं ली है जिसको लेकर परिवारजन व ग्रामीणों द्वारा आज रामपुरा में नीमच झालावाड़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास जाम की स्थिति देखने को मिली। स्थिति को पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल करने की कोशिश में लगा हुआ।खबर लिखे जाने तक रोड पर जाम लगा रहा,,,

Top