logo

नीमच जिले की ग्राम पंचायत हरिपुरा झांझरवाड़ा धामनिया के सहायक सचिव की दादागिरी, ग्रामीणों का धमकाकर कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर करी शिकायत तो देख लूंगा, डरे सहमे ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के दरबार में, सुनाई अपनी व्यथा।

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा धामनिया के सरपंच व सचिव द्वारा गांव में नाली पानी सड़क और शमशान की सुविधा से वंचित के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि हमारे ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा धामनिया के सरपंच द्वारा गांव की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ओर ग्राम में आवागमन के लिए सड़क नहीं है। नालिया तक नहीं बनी हुई। नालियों का पानी सड़कों पर आता है। जिससे आवागमन व कीचड़ की समस्या होती है। गांव में पीने का पानी भी सरपंच वह सचिव द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा‌। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण जनों ने यह भी बताया कि हम लोग टैंकरो व कुए का पानी पीने को मजबूर है। हालात यह है कि गांव में शमशान नहीं होने से अंतिम संस्कार भी खेतों में करना पड़ रहा। ग्रामीण जनों ने बताया कि जब हम यह शिकायत 181 पर करते हैं तो सचिव द्वारा हम लोगों धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि शिकायत उठा लेना नहीं तो थाने में तुम सबको देख लूंगा। इस विषय में ग्रामीण जनों के पास धमकी देते हुए का ऑडियो भी है। वहीं हमने विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार अवगत भी कराया लेकिन किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जाता है। हर समस्या से हम ग्रामीण जनों को मजबूर होना पड़ रहा। ग्रामीण जनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नीमच जिला कलेक्ट्रेट के नाम ज्ञापन सौंपा। और मांग कि है कि हमारी समस्याओं का जल्दी से जल्दी निराकरण किया जाए।

Top