logo

स्कूल की आड़ मे संचालक ने किया सरकारी जमीन पर कब्ज़ा।

नौरोजाबाद उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम कूदरी वार्ड नंबर 15 मे निजी स्कूल संचालक के द्वारा स्कूल की आड़ मे लगभग 4 एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आइडल प्रस्टीज स्कूल के संचालक के द्वारा कूदरी निवासी किसी व्यक्ति से निजी स्कूल निर्माण हेतु लगभग एक एकड़ भूमि क्रय की गई थी, जो शासकीय रिकार्ड मे स्कूल के नाम से दर्ज है इसके अलावा स्कूल के पीछे लगी हुई लगभग 4 एकड़ शासकीय भूमि पर स्कूल संचालक के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है सूत्रों के अनुसार निजी स्कूल संचालक के द्वारा स्कूल के पीछे लगी शासकीय जमीन पर सीमेंट पोल मे वायर लगाकर कब्जा कर लिया गया है इस शासकीय जमीन मे अवैध कब्जे के पुरे मामले मे संबंधित पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।

Top