नौरोजाबादः एसईसीएल का जोहिला एरिया के कुछ कर्मचारियों की बिना ड्यूटी किए ही हाजरी लग रही है। यह मामला जोहिला एरिया के कुदरी यूजी माइंस का है जहां पर माइंस मैनेजर एवं उनके कुछ कर्मचारियों को यह फायदा मिल रहा है। कुदरी माइंस में आन रिकार्ड लगभग 400 मेन पावर है जिनकी ड्यूटी क्रमशः तीनो पालियो में लगाई जाती है। कुदरी माइंस मे कार्यरत लगभग 100 कर्मचारियों को मैनेजर और उनके चाहेतो का संरक्षण प्राप्त है। यें सभी लोग अपने बदले किसी और को भेज कर नौकरी करते हैं और इन सभी हाजरी भी लग जाती है। जाहिर है कि अगर मैनेजर और उनके चाहेतो का संरक्षण अगर माइंस में कार्यरत कुछ श्रमवीरों को प्राप्त है तो उनको इस तरह के लाभ मिल जाते हैं। कुदरी माइंस मैनेजर के एक चाहेते के द्वारा बकायदा इसके लिए सारे लाभ एकत्र किए जाते।