नीमच, 14 दिसंबर ।* डुंगलावदा के एक युवक जहरीला गटकने से शुक्रवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने 10 दिसंबर को जहरीला पदार्थ गटका था, जिसे उपचार के लिए नीमच से उदयपुर रेफर किया गया था, जहां 12 दिसंबर को युवक की मौत हो गई है। खबर यह है कि युवक ने मृत्यु पूर्व अपने कथन दिए हैं, जिसमें पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ित करने और रूपयों की अनैतिक मांग करने के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि दिनेश पिता धनश्याम प्रजापति 26 वर्ष निवासी अचारी थाना छोटीसादड़ी हाल मुकाम डुंगलावदा थाना नीमच कैंट में 10 दिसंबर को जहरीला पदार्थ गटक लिया था, जिसे परिजन तत्काल जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुंचे थे, लेकिन दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नीमच से उदयपुर रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान 12 दिसंबर को दिनेश ने दम तोड़ दिया, लेकिन बताया जा रहा है कि दिनेश के व्हाट्सएप स्टेटस और मृत्यु पूर्व दिए बयान में दिनेश ने प्रतापगढ निवासी अपनी सास संतोष प्रजापति, पत्नी सोनू व साले शुभम पर 15 लाख रूपए एठने बाद भी लगातार रूपए मांगने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों को दिनेश के मोबाईल में एक कॉल रिकार्डिंग भी मिली है, जिसमें दिनेश ने अपने रिश्तेदार से बात करने के दौरान पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का पूरा उल्लेख किया है।
कैंट पुलिस ने पीएम पत्र पर उदयपुर पुलिस से कराया पीएम- 12 दिसंबर की रात्रि में उपचार के दौरान दिनेश की उदयपुर में मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर कैंट पुलिस ने उदयपुर के हाथीपोल थाना प्रभारी को पत्र लिखा और दिनेश का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपने की कहा, उसके बाद उदयपुर पुलिस ने शव का पीएम कराया और दस्तावेजी कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि उदयपुर पुलिस ने जीरों में कायमी कर असल कायमी के लिए प्रकरण कैंट नीमच को भेजने की बात परिजनों से है। पीएम के बाद शुक्रवार सायं परिजन शव को लेकर नीमच पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया।
*6 माह का पुत्र है मृतक का*
आरंभिक जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि दिनेश की शादी प्रतापगढ निवासी सोनू से करीब 2 वर्ष पहले हुई थी और 6 माह पूर्व ही दिनेश की पत्नी सोनू ने पुत्र को जन्म दिया था, तब सोनू अपने पीहर में रह रही से है। परिजनों का कहना है दिनेश की पत्नी, सास व साला लगातार दिनेश को परेशान कर रहे हैं, जिससे तंग आकर दिनेश को आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। मामले में परिजनों ने दिनेश के ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो पुलिस जांच का विषय है, जिसकी हम पुष्टि नहीं कर करते हैं। क्योंकि मामले में जब कैंट पुलिस से चर्चा की गई, तो बताया गया है कि मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।