नीमच। बैंगलुरू के इंजिनियर अतुल सुभाष ने अपनी अलग रह रही पत्नि और उसके परिवार से प्रताड़ित होकर सोसाइड कर लिया। जिसमें उसकी पत्नि और सास व साले को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में हांल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी चर्चित मामले की तर्ज पर नीमच में भी सनसनीखेज आत्महत्या कांड से जुडी एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ग्राम डुंगलावदा निवासी दिनेश प्रजापति ने बिते मंगलवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया था। जिसे नीमच से उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उपचार दौरान शुक्रवार को दिनेश ने दम तोड़ दिया।
इस आत्महत्या कांड मामले में खबर यह है कि दिनेश प्रजापति ने मृत्यु पूर्व अपने कथन दिए थे। कथन में लगभग 2 से 3 मिनट का एक विडियों, व्हाट्सएप्प स्टेटस और एक कॉल रिकॉर्डिंग है। जिसमें दिनेश ने अपनी आप बिती बताई है। दिनेश ने बताया है कि वह उसकी अलग रह रही पत्नि और सास व साले से प्रताड़ित था। करीब 15 लाख रूपये एठने के बाद भी प्रतापगढ़ निवासी उसकी पत्नि सोनू प्रजापति, सास संतोष प्रजापति और साला शुभम प्रजापति द्वारा लगातार रूपयो की अवैध मांग कर प्रताड़ित करने और मारपीट करने की बात कही है। वही दिनेश की मृत्यु उपरांत एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसमें दिनेश अपने किसी रिश्तेदार से जहर गटकने के बाद इस आत्महत्या कांड के पिछे छुपे चहरो को बेनकाब करता सुनाई दे रहा है। दिनेश ने बिलख—बिलख कर रोते हुए कॉल पर कहां की मेरे बेटे का आप ध्यान रखना, मैं अपनी पत्नि को लेने अपने ससुराल प्रतापगढ़ गया था, जहां मेरे साथ ससुराल प़क्ष वालो ने फिर से मारपीट की है। मैं परेशान हो गया हूॅ, इसलिए मेने जहर की गोलिया गटक ली है। इसी दौरान परिजनो को दिनेश द्वारा जहर गटकने की सुचना मिलने पर आनन फानन में दिनेश को नीमच जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा उसे गंभीर बताते हुए उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दिनेश ने एक विडियो रिकॉर्डिंग के जरिये अपने कथन दिये। जिसमें उसने अपनी पत्नि सहित ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही है।
*मृतक के परिजनो ने की शिकायत*
मृतक दिनेश प्रजापति के परिजनो ने संबंधित थाना नीमच केंट को एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होने दिनेश के साथ घटित हुई घटना के बारे में बताया है। उन्होने दिनेश की पत्नि सोनू प्रजापति, सास संतोष प्रजापति और साला शुभम प्रजापति द्वारा 15 लाख रूपये एठने के बाद भी रूपयो की अवैध मांग करने और प्रताड़ित कर दिनेश को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बताया है। मृतक दिनेश के परिजनो ने अपनी शिकायत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की मांग की है।
*पुलिस जुटी जांच में*
दिनेश प्रजापति आत्महत्या कांड में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आज दोपहर केंट पुलिस दिनेश प्रजापति के डुंगलावदा स्थित घर पर पहुंची, जहां दिनेश के मकान का मौका मुआयना किया गया। जिसमें पुलिस के हाथ घर में बिखरी कुछ सल्फास की गोलिया और एक बोतल में भरी सल्फास की गोलिया मिली है। फिलहाल पुलिस इस आत्महत्या कांड के मामले में बारीकी से हर एक बींदू पर छानबिन में लगी है।