सिंगोली:-महावीर नेत्र समिति झांतला विगत लंबे समय से जरूरतमंद, वंचित बच्चों और वयस्कों को बिना किसी धर्म या जाति व बिना पक्षपात के नीमच गोमाबाई नेत्रालय के तत्वाधान में गुणवत्तापूर्ण निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। महावीर नेत्र समिति व गोमाबाई नेत्रालय द्वारा समय पर जांच और आंखों की देखभाल के माध्यम से न केवल बच्चों , युवक बुजर्ग व महिलाओं में अंधेपन को कम करने/हटाने का सपना देखते हैं, बल्कि मोतियाबिंद मुक्त भारत बनाने का भी सपना देखते हैं। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटी भोपाल के नाम से प्रख्यात व भाजपा कांग्रेस दोनों प्रमुखदल की राजनीति का केंद्र बिंदु ग्राम झांतला में निरंतर 21 वा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग व प्रशासनिक अनुमति एवं महावीर नेत्र सेवा समिति झांतला के सौजन्य से आयोजित 21 वा विशाल नेत्र परीक्षण व निशुल्क ऑपरेशन का आयोजन रविवार को झांतला स्थित निर्मल विशुद्ध संत शाला परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरो की उपस्थिति में 460 मरीजो का नेत्र परीक्षण के दौरान 250 मरीजो का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 18 दिसबंर से नीमच गोमाबाई नेत्रालय में अलग अलग दिनांक को निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा नीमच गोमाबाई नेत्रालय में मरीजो के बस आवागमन व भोजन विश्राम ,दवाई व उपयुक्त चश्मा देने की व्यवस्था महावीर नेत्र सेवा समिति झांतला की और रहेगी । आयोजित शिविर में नेत्र परीक्षण जांच में उपयोगी मेडिशन एवं चश्मे अनिल कुमार पिता स्वर्गीय कस्तूरचंद जी दुगेरिया झांतला की तरफ से निशुल्क वितरण की गई । उक्त शिविर के दौरान मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के आदेशानुसार आयुवेर्दिक औषधालय थडोड द्वारा सर्व रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर आरपी वर्मा ने बीपी शुगर ,स्वास गुटना सांस सहित लगभग 150 रोगियों को निशुल्क उपचार व मेडिशन उपलब्ध कराया गया । गोमाबाई नेत्रालय द्वारा शिविर शुभारंभ से पूर्व सर्व प्रथम झांतला व क्षेत्र में निशुल्क नेत्र शिविर के प्रति आमजन को जागरूक करने वाले महान पुरुष नगर के पूर्व वयोवृद्ध सरपंच स्वर्गीय रूपचन्द्र जैन के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर नगर के गणमान्य नागरिक व महावीर नेत्र सेवा समिति द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका जयकारा बुलंद किया शिविर में मुख्यरूप से पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन, भाजपा नेता पारस कुमार जैन, अशोक दुगेरिया , अध्यापक जंबू कुमार जैन, अध्यापक धर्मेंद्र जैन ,चोसरमल पटेल , संजय पटेल,गोपाल धाकड़ , शांतिलाल धाकड़, ओंकारलाल बावतिया, गोपाल धाकड़(देशी) भूरालाल धाकड़, नन्द किशोर धाकड़ रवि कुमार धाकड़(बोस) पूर्व सरपंच देवीलाल धाकड़ भंवरलाल धाकड़, आदि की सेवा सराहनीय रही ।