logo

निशुल्क नैत्र रोग परामर्श शिविर संपन्न, 320 मरीजों ने कराई आंखों की जांच, 175 मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित मरीजो का लाभ, मुनि नेत्र चिकित्सा लय में होगा निशुल्क आपरेशन।

सिंगोली। दिनांक 16 दिसंबर को सिंगोली नगर में जैन दिवाकर लाभ मुनि नैत्र चिकित्सालय एवं आत्म आभा साधना कुंज धांगडमाऊ , दीनबंधु ट्रैक्टर पार्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में अपने पिता स्वर्गीय लक्ष्मी लाल गांधी ओर माता तारा देवी गांधी की चतुर्थ पुण्यतिथि की स्मृति में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें नेत्र तथा अन्य रोगों का आयुर्वेदिक दवाइयों द्वारा उपचार किया गया. जिसमें करीब 320 मरीजों ने भाग लिया 175 मोतियाबिंद ऑपरेशन लायक चयनीयत हुए उनको जैन दिवाकर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर मैं ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं बाकि को दवाइयां आदि वितरण कि गई. आयुर्वेदिक डॉ रामपाल जी व टीम द्वारा अनेक रोगों की निःशुल्क दवाई दी एवं परामर्श दिया गया. संस्था के पुरन प्रकाश गांधी ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या मैं मोतियाबिन्द के मरीज़ निकले जिनको दिनाँक 16 , 18, 20 और 22 दिसम्बर को मंदसौर ले जाया जाएगा. कार्यक्रम मैं समाज के वरिष्ठजन श्री प्रकाश जी नागौरी, श्री नाथू लाल जी गांधी, भगवती लाल जी जैन, शांतिलाल जी लबाना व युवा साथियों मैं नमन गांधी, रवि जैन अंकित गांधी, निखिल लसोड, अरविंद सिंह, चांदमल धाकड़, शांतिलाल जी धाकड़ आदि का योगदान सराहनीय रहा. ग्रामीण अंचल तक प्रचार करके अभावग्रस्त लोगों को जो सेवा का लाभ मिला इसकी प्रशंसा हो रही है।

Top