logo

वन विभाग की छापामार कार्यवाही, तस्करों से इमारती लकड़ी और आलमारी, सोफ़ा का जखीरा जब्त।

नौरोजाबाद //उमरिया --- जिले के वन परिक्षेत्र नौरोजाबाद के हडहा गांव में सागौन लकड़ी निर्मित आलमारी, सोफ़ा , खिड़की , दरवाजा आदि सामग्री को जब्त कर वन अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है । बताया जाता है कि धनेश्वर कोरी पिता पूरन कोरी, दद्दी कोरी पिता श्यामलाल कोरी, काशी कोरी पिता बिहारी कोरी, धनीराम कोरी पिता कुंआरे कोरी सभी निवासी हडहा तहसील नौरोजाबाद के आवासों में सर्च वारंट लेकर तलाशी की गयी । विदित होवे कि नौरोजाबाद वन क्षेत्र अंतर्गत हडहा गांव में लम्बे अरसे से सागौन की लकड़ियां से खिड़की, दरवाजा, रोशनदान, आलमारी, सोफ़ा, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल इत्यादि साज सज्जा की सामग्रियों की तस्करी करने काम लंबे समय से किया जा रहा है । वन विभाग के व्दारा की गयी यह कार्यवाही से सागौन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है । वन विभाग के इस छापामार कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी वन, वन परिक्षेत्राधिकारी नौरोजाबाद, और काष्टागार उमरिया की संयुक्त टीम के व्दारा कि गयी है ।वन विभाग की इस कार्रवाई पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपेक्षा व्यक्त किया है कि इस तरह की धरपकड़ करते रहे,तो शायद सागौन की तस्करी पर पूर्णतः रोक लग सके ।

Top