logo

क्षत्रिय नायक युवा संगठन का होगा नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग एवं दंत परीक्षण का आरोग्य शिविर, ये डॉक्टर देंगे शिविर में अपनी सेवाएं, शिविर रहेगा पूर्ण निशुल्क।

जैसा की आप सब को ज्ञात है की 22 दिसम्बर रविवार को निः शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आँख, दांत एवं स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का परामर्श एवं इलाज किया जायेगा... आप को ये जानकर बड़ा हर्ष होगा की शिविर मे आँखों से संबंधित ऑपरेशन एवं दवाई की व्यवस्था निः शुल्क रहेगी.... इस शिविर मे हमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाकर उनका चेकअप करना है

शिविर का प्रोटोकॉल कुछ इस प्रकार रहेगा 1) सबसे पहले मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसमे उसका नाम पिता /पति का नाम उम्र गाँव और मोबाइल आदि जानकारी लेनी है।

2) 40 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के लोगो को bp एवं शुगर करना अनिवार्य है जो की निः शुल्क रहेगा।

3) इसके बाद आँख मे तकलीफ है तो आँख वाले डॉ साहब को दिखाना है, दाँत वाले एवं स्त्री वाले मैडम को दिखाएंगे।

4) सभी को जल्दी रहती है सब के कोई ना कोई काम रहते है तो जिसका रजिस्ट्रेशन पहले होगा उसका नंबर पहले आयेगा।

5) शिविर के दौरान दवाई जिनकी लिखी जाएगी वो दवाई काउंटर से दवाई लेंगे।

6) जिनको ऑपरेशन के लिए चयनित किया जायेगा उनको उसी दिन बस द्वारा ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले जायेंगे मरीज को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी निः शुल्क है एवं वहां रुकने एवं चाय बिस्किट की व्यवस्था भी निः शुल्क रहेगी।

7)सभी ऑपरेशन के पश्चात् सभी मरीजों को जवासा चौराहा तक लाने की व्यवस्था भी निः शुल्क रहेगी।

**सभी युवा संघठन के सदस्य एवं पदाधिकारी 2 लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एवं 2 -2 लोग समस्त डॉ के साथ रहेंगे, सभी व्यवस्थित रूप से लाइन बनाकर सबसे पहले बुजुर्ग एवं उसके बाद महिलाओ को प्राथमिकता से चेक अप कराएँगे.** सभी कार्यकर्ताओ से निवेदन है की अपना एक दिन समाज हित मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान दे. अगर इस प्रकार के आयोजन सफल होते है तो मै आप को विश्वास दिलाता हु की आगे भी आप इसी प्रकार के समाज कल्याण के स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम होते रहेंगे।

Top