विश्व ध्यान दिवस पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर ध्यान दिवस मनाया गया, विश्व ध्यान दिवस 21/12/2024 पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर और विकासखंड समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी के दिशा निर्देशन अनुसार ध्यान गतिविधि की गई इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश अभियान के परामर्शदाता एवं एमसीएमसी डीपी छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण जनों को ध्यान की विधि बताकर उनसे ध्यान करवाया गया। हमारे दैनिक जीवन में ध्यान के महत्व को समाज के लोगों को बताया तथा यह बताया गया कि किस प्रकार हम ध्यान के माध्यम से वर्तमान समय के विभिन्न रोग जिसमें अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, मानसिक अवसाद जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं और यदि रोगी व्यक्ति को सदेव नियमित ध्यान करवाया जाए तो वह अपनी बीमारी को बहुत ज्यादा हद तक नियंत्रित कर सकते है , तथा हार्टफुलनेस संस्था की ओर से श्रीमती दीपाली अरोरा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। गतिविधि में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता सुरेश राठौर और यशवंत कुमार ने एमसीएमसी डीपी छात्र-छात्रा उमेश रावत ,दीपेश राठौर ,गणेश रावत, विमल माली ,जय बैरागी, मंजू खारोल, राधिका गोस्वामी उर्मिला धनगर के साथ ग्राम धामनिया, बराड़ा, बांगरेड में विश्व ध्यान दिवस पर गतिविधियाँ की गयी साथ ही गाँव के सभी उपस्थित नागरिकों एवम विद्यार्थियों को प्रति दिवस ध्यान करने की शपथ दिलवाई गयी| उक्त जानकारी सुरेश राठौर ने दी|