यूपी। कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के सिर्फ 12 दिन बाद ही एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव घर पर पड़ा मिला। एक दिन पहले ही पति-पत्नी गोवा से हनीमून मनाकर वापस लौटे थे। उधर, युवक की मौत की खबर सुनकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये मामला चकेरी थाना क्षेक्ष के अहिरवां का है। सदानंद नगर के रहने वाले 32 साल के आकाश सिंह प्राइवेट कर्मी थे और घर पर अकेले रहते थे। परिवार में बड़ा भाई अतुल सिंह व चार बहने हैं। चारों बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई भी ऑस्ट्रेलिया में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मां-बाप की मौत हो चुकी है। परिजनों के अनुसार आकाश की शादी इसी साल 9 दिसंबर को लखनऊ की रहने वाली सोनाली से हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए ने गोवा गए हुए थे। जहां से शुक्रवार देर रात ही लौटे थे। परिजनों ने बताया कि सोनाली लखनऊ मायके में ही रुक गई थी। जबकि आकाश वापस घर आ गए था। शनिवार दोपहर उनका एक दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। युवक ने पुलिस समेत आकाश की बहन को सूचित किया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीसीपी पूर्व श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या किसी अन्य बीमारी से मौत की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली वजह का खुलासा हो सकेगा।