दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह 22 दिसंबर को प्रतीक होटल बिरसिंहपुर पाली में जिला - उमरिया मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (माल्टा) की बैठक में सरसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिले के मानपुर,चंदिया,उमरिया, नौरोजाबाद एवं पाली से सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया माल्टा शहडोल डिविजन से पधारे प्रादेशिक सचिव संजय श्रीवास्तव, संभागीय अध्यक्ष रवि नेमा ,संभागीय सचिव आनंद बारी एवं संभागीय कोषाध्यक्ष प्राजीत चतुर्वेदी एवं जिले की माल्टा टीम ने सर्वप्रथम श्री गणेश जी की प्रतिमा पर दीपक प्रज्वलित कर भाव से पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसमें जिले से पधारे लैब टेक्नीशियन सदस्यों की सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तो 3 वर्षों तक संगठन का दायित्व निभाएंगे इस बैठक में मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के संभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले की नई कार्यकारिणी मनोनीत की गई जो इस प्रकार है।
संरक्षक सदस्य - राजेश पटेल जी उमरिया
अध्यक्ष - संतोष गुप्ता जी बिरसिंहपुर पाली
उपाध्यक्ष - अमित पांडेय जी उमरिया
सचिव - प्रकाश गुप्ता जी मानपुर
सहसचिव - संदीप वर्मा जी उमरिया
कोषाध्यक्ष - मनोज गौतम जी नौरोजाबाद
सहकोषाध्यक्ष - इजहार खान जी बिरसिंहपुर पाली
सदस्य - संकट मोचन पाण्डेय चंदिया,रामशरण गुप्ता मानपुर आदि सदस्य ।