राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश आंजना एवं मातृश्री स्वर्गीय श्रीमती गोपीबाई आंजना एवम् पिताश्री स्वर्गीय श्री भेरूलाल आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में आने वाली दिनांक 25 दिसंबर से पेच एरिया परिसर में आयोजित होने वाले नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्थल का सोमवार को सुबह राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना द्वारा अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया। पेच एरिया परिसर में आयोजित होने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर स्थल के अवलोकन के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना, विधान सभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा,विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, खाद्य एवं किराना व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पूर्व पार्षद शांतिलाल लाड़ना,दिलीप सिंह राठौड़, भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई के नर्सिंग स्टॉफ हेमराज चौधरी, किशन सिंह,भोमाराम मावर सहित रवि अग्रवाल, काबरा टेंट व्यवसाई सुरेश काबरा, महावीर नागौरी,हरीश शर्मा,किशन वैष्णव एवं कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।