सिंगोली:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों द्वारा नगर में बुधवार सुबह 11 बजे पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में चंदन, तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे। बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन को देखने को नगरवासी पथ संचलन मार्ग पर पहुंचे। जगह-जगह नगर वासियों द्वारा बाल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैदान से नगर कार्यवाहक निर्मल धारवाल के दिशा निर्देश पर शुरू हुआ। संचलन के पहले देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। प्रार्थना के बाद संचलन शुरू हुआ। इसके बाद तिलस्वा चौराहा,पुराना बसस्टैंड,कबुतर खाना,बापू बाजार, आजाद चौपाटी,शितलामाता मंदिर, निचला बाजार होते हुए पुन: सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैदान पहुंचा, जहां चंद्रप्रकाश (भाया )सोनी के बौद्धिक पश्चात सभी बाल स्वयं सेवको का स्वल्पाहार करा कार्यक्रम का समापन हुआ। पथ संचलन में जराड़ ,पटियाल,बोहड़ा रघुनाथपुरा के बाल स्वयं सेवक भी सम्मिलित हुऐ बाल स्वयं सेवकों के साथ व्यवस्था प्रमुख सन्नी अग्रवाल एवं युवा स्वयं सेवक जगदीश प्रजापत,सोनू जोशी,आनन्द टेलर,गोविन्द खटीक,शिवलाल खटीक,लोकेश सेन सहित पुलिस बल भी साथ साथ चल रहा था! आपको बता दे की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने युवाओं को बड़े पैमाने पर संगठन से जोड़ने के लिए 3 वर्ष का खाका तैयार किया है जिसमें 15 वर्ष से कम आयु के तरुणों को नियमित शाखा से जोड़ने और 15 वर्ष से अधिक आयु के किशोरों के लिए साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम की पहल को तत्परता से आगे बढ़ाया जाएगा।