उमरिया नौरोजाबाद -लगातार तीन-चार दिन से धूप और बादलों की चली लुका छुपी के बाद आखिरकार शनिवार सुबह बूंदाबांदी और हल्की बरसात शुरू हुई थोड़ी देर थमने के बाद लगभग 8:45 बजे देखते ही देखते बरसात ने जोर पकड़ लिया और शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों को तरबतर कर दिया प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक बरसात का क्रम जिले के दूर दराज के इलाकों में भी जारी है अचानक हुई बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा वहीं सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों को बरसात से बचने दुकानों में लगे शेडो के नीचे छुपते देखा गया बताते चलें कि शनिवार को हुई बरसात ने जिले के किसानों के चेहरों पर चमक लादी है गेहूं चना मसूर उड़द की फसलों के लिए यह बारिश मुफीद होगी खास तौर से जो इलाके सिंचाई के साधनों से विहीन है या फिर जहां सीमित संसाधनों से अन्नदाता अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था उन इलाकों की फसलों के लिए यह पानी अमृत के समान साबित होगा सुबह से हो रही बरसात ने 11:30 बजे और जोर पकड़ लिया था शासकीय व प्राइवेट कर्मचारियों को छोड़ दें तो बरसात की वजह से शहर के अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे अचानक शुरू हुई तेज बरसात की वजह से कड़ाके की ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया जाता रहा है।