logo

यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में व्यसन मुक्ति एवं संस्कार रेली निकालकर कर आम जन को दिया व्यसन मुक्त रहने का संदेश।

सिंगोली:- गुरुणी मय्या यश कंवर जी महाराज सा की सु शिष्या उप प्रवृर्तनी मैना कंवर जी महाराज सा के सानिध्य में पांच दिवसीय संस्कार शिविर बेगूं में आयोजित हो रहा है जिसमें शनिवार को नशा नाश की जड़ है दुर्व्यसन से सदा दूर रह संस्कारित जीवन जीने का संदेश आमजन को देने के लिए नगर भ्रमण कर रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से हाथो में तख्तियां लेकर सामाजिक संस्कारों,संस्कृति को अपनाने व बुराईयों को त्यागने का जागरुकता संदेश देती हुऐ पुनः शिविर स्थल हायर सेकंडरी स्कूल में समापन हुआ रेली में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। रेली का नेतृत्व यश जैन मण्डल द्वारा किया गया इस अवसर पर अनेक संघों के प्रतिनिधि मंडल ने भी रेली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। बेगूं के इतिहास में यह पहला अवसर है जो इतनी सालीनता एवं अनुशासन से रेली निकली जिसकी नगर में खुब सराहना हो रही है प्रशासन की एवं पुलिस विभाग की सेवा सराहनीय रही यश मण्डल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उक्त जानकारी दिलीप जैन ने दी है।

Top