*आंजना ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेत्र रोगियों की कुशलक्षेम पूछी एवं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया में आयोजित हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश आंजना व मातुश्री स्वर्गीय श्रीमती गोपीबाई आंजना एवम् पिताश्री स्वर्गीय श्री भेरूलाल आंजना व बहिन स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर गत दिनांक 25 दिसंबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है।
पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने शिविर के चौथे दिन शनिवार को सुबह शिविर का अवलोकन किया। तथा नेत्र के ऑपरेशन के पश्चात शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेत्र रोगियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई जयपुर के प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र खाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान 25 व 26 दिसम्बर को 1000 से अधिक नेत्र रोगियों ने डॉक्टर्स से चिकित्सा परामर्श लिया था एवं ऑपरेशन के लिए चयनित कुल रोगियों में से ऑपरेशन के पूर्व जांच एवं परीक्षण के पश्चात 355 रोगियों का ऑपरेशन किया गया यह रोगी पेच एरिया में शिविर स्थल पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि शिविर के दौरान पुनीत सेवा में कांग्रेसजन,जन प्रतिनिधिगण,युवा कांग्रेस, एन एस यू आई पदाधिकारीगण, आयुष टीम के सदस्यगण,नगर महिला कांग्रेस की टीम,स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण,नगर के सामाजिक कार्यकर्तागण तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्यजनों द्वारा शिविर में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही है।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेत्र शिविर के अवलोकन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा,पूर्व विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवम् निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी,जसवंत सिंह आंजना,पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान, मुकेश पारख,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,अधिवक्ता अरविंद गोयल,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान,शोभाराम जाट,बाबू खा मेव,सी पी चारण,नितेश आंजना,अरविंद अहीर,रविन्द्र मेघवाल,दिलखुश मीणा,विकास धाकड़, आशुतोष टांक,राहुल सुथार, समरथ रैगर,धनराज धाकड़,किशन वैष्णव, विष्णु मीणा कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित इत्यादि उपस्थित थे।