logo

ग्रामीण महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा किसान जैविक जागरूकता बैठक आयोजित की

रिपोर्ट- हरिश जटिया। प्रतापगढ़ ब्लॉक धरियावद की ग्राम पंचायत झाड़ोली के गांव राठौहडो के खेड़ा के अन्दर पूर्व उप सरपंच गंगाराम पूर्व वार्ड पंच पुरिया की मोजुदगी में रखी गई ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म में आज किसान भाइयों को जैविक खेती की जानकारियां दी गई इस के साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ श्रमिक कार्ड चिरंजीवी योजना पालन हार योजना आदि की जानकारी दी गई कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने सभी महिलाओं किसानो को कम खर्च पर अत्यधिक उत्पादन दिलाने हेतु जानकारियां दी और किसान भाई को गर्मी के सीजन में बोई जाने वाली फसलों के बारे में चर्चा की और बीज उपचारित करने के बारे में जानकारी दी मीटिंग के दौरान किसान लक्ष्मण धुलिया उदा मोगा पलिया बाला ने अपने अपने विचार प्रकट किए बैठक के दौरान करीब 50 किसान महिलाओ ने भाग लिया

Top