राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को श्री बाबा रामदेव सेवा समिति एवं समस्त मेघवाल समाज द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2025 शनिवार को मेघवाल समाज सामुदायिक भवन गांव कृपाराम जी की खेड़ी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को सुबह पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को कबड्डी प्रतियोगिता एवं विशाल बाबा रामदेव भजन संध्या के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर हेतु आमंत्रण पत्र सौंपा। श्री बाबा रामदेव सेवा समिति एवं समस्त मेघवाल समाज गांव कृपारामजी की खेड़ी द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं विशाल बाबा रामदेव भजन संध्या का आयोजन दिनांक 4 जनवरी 2025 शनिवार को किया जा रहा है। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना को आमंत्रण पत्र सौंपते समय गांव के देवराज मेघवाल, प्रदीप मेघवाल,राम नारायण मेघवाल, प्रकाश चंद्र मेघवाल, विनोद मेघवाल,अजय मेघवाल,सुनील मेघवाल एवं मनोहर मेघवाल सहित ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, पूर्व विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवम् निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी,ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,वरिष्ठ संपादक तुलसीदास सनाढ्य,चंद्र प्रकाश चारण एवं बाबू खा मेव इत्यादि उपस्थित थे।