उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित मां ज्वाला उचेहरा धाम में वीरजी मां ज्वाला का प्रकटोत्सव के साथ विशेष पूजा अर्चना कर मां ज्वाला को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया आज नव वर्ष के उपलक्ष में आसपास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला उचेहरा धाम पहुंचकर मां शक्तिपीठ उचेहरा मां ज्वाला की विशेष पूजा अर्चना की साथ भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया आज का दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही विशेष माना जाता है। सुबह 9:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना प्रारंभ हो गया था। हजारों की तादाद में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला उचहरा धाम के दर्शन किए मां ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया।