logo

हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी को मिला राष्ट्रीय स्तर का करुणा इंटरनेशनल अवार्ड।

छोटीसादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी को करुणा इंटरनेशनल क्लब, चेन्नई द्वारा राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड करुणा इंटरनेशनल,चेन्नई द्वारा राजस्थान के पाली जिले के तखतगढ़ में राष्ट्रीय सम्मान सम्मेलन आयोजित हुआ । इस सम्मेलन में हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी को सामाजिक, सांस्कृतिक,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड से नवाजा गया है।राष्ट्रीय स्तर का सम्मान अवार्ड मिलने पर नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई। यह अवार्ड हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के सचिव डॉ जगन्नाथ सोलंकी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अवार्ड मिलने पर डॉक्टर जगन्नाथ सोलंकी का नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में गायत्री परिवार के मार्तंड राव मराठा,पेंशनर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार औदिचय,जैन सोशल ग्रुप के विमल वया, साहू समाज के अध्यक्ष प्यारचंद साहू, कैलाश इंदौरा,राष्ट्रीय प्रांतीय साहू समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित थे । इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार औदिचय ने कहा कि आज उन व्यक्तियों और संगठनों का सम्मान हुआ है जिन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा में समर्पित किया है। उनकी कहानियाँ प्रेरणा और करुणा की भावना को बढ़ावा देंगी। मार्तंड राव मराठा ने कहा कि मानव सेवा करना सबसे बड़ा परम कर्तव्य है यह संस्था मानव सेवा के उत्कृष्ट कार्य हर समय करती है,हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी को जो अवार्ड मिला है वह आपके जन सहयोग प्यार,स्नेह एवं आशीर्वाद से जनकल्याण के कार्यों,आमजन की सेवा,जीव जंतुओं पर दया करुणा का भाव से यह कार्य सफल हो पाया। इस अवसर पर संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी,अजय कुमार यादव,भगवान लाल कामड,मनीष बैरागी,संगीता अग्रवाल,सपना बेस, नसरीनआरा,चौथमल मीणा एवं नितेश मीणा आदि उपस्थित थे।

Top