logo

26 जनवरी की रात 8 बजे बाजारपुरा नौरोजाबाद गोपाल टॉकीज के पास कुछ होगा खास।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर नौरोजाबाद के बाजार पूरा में कौमी एकता कमेटी के द्वारा कव्वाली का किया जाएगा आयोजन

उमरिया जिले के नौरोजाबाद मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाजार पूरा के गोपाल टॉकीज के पास रात 8 बजे से कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, आयोजन मे कव्वाल जीशान सिद्दीकी इंडियन आइडल सिंगर के द्वारा कव्वाली तथा देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

Top