जावी - कमल सरोवर की पावन धरा जावी में नई आबादी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पीछे पूर्व में जनभागीदारी द्वारा निर्मित भवन परिसर में प्रांगण की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में वरिष्ठ समाजसेवी दौलतदास बैरागी, पटवारी मनोज तोमर, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, ग्राम पंचायत जावी सरपंच प्रतिनिधि शोभाराम खाती, उपसरपंच प्रतिनिधि हिरेन्द्रसिंह सौलंकी, ग्राम पंचायत जावी सचिव बगदीराम मेघवाल, समाजसेवी दिलीप पाटीदार जावी, समाजसेवी सुरेशचन्द्र चौहान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनोज पाटीदार के आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पौधारोपण अंतर्गत फूलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण में उपस्थित अतिथियों ने युवाशक्ति के उत्साह व परिश्रम की सराहना की। क्योंकि जिस परिसर में पौधारोपण हुआ वहां लंबे समय से कचरे व कीचड़ का सामाज्य फैला हुआ था। वरिष्ठों के मार्गदर्शन ने युवा तरुणाई ने अथक प्रयासों से स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई और पौधारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। पौधारोपण के सफल संचालन में विनोद चौहान, सुनील चौहान, भगत मीणा, राहुल भील, तुलसीराम नायक, रामलाल टेलर, सूरजमल सोनी, मोहनलाल मेघवाल, रमेशचन्द्र वैद्य, हरिराम भील, सहित वरिष्ठ व युवा ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन रजनीश खारोल ने किया और आभार सुरेश चौहान ने माना।