logo

ब्लाक कांग्रेस रतनगढ़ के द्वारा सीएमओ श्री गिरीश शर्मा का रखा सम्मान समारोह, स्थानांतरण होने पर गरिमामय वातावरण में दी आत्मिय विदाई।

पिछले लगभग 4 वर्षों से अधिक समय से नगर परिषद रतनगढ़ के सीएमओ के पद पर पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा जिनका स्थानांतरण मंदसौर जिले के भानपुरा व भेंसौदा मंडी हो गया है।रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे स्थानीय डाक बंगला परिसर में श्री गिरीश शर्मा का सम्मान किया गया।एवं गरिमामय वातावरण मे विदाई समारोह का आयोजन रखा गया।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा किये जा रहे सम्मान व विदाई समारोह में सीएमओ गिरीश शर्मा भावुक हो गए।जिसे देख वहां मौजूद हर एक शख्स के चेहरे पर भी कुछ ऐसी ही भावनाए उभर आई।जो उनके जाने के बाद भविष्य में उनके खालीपन का अहसास करा रही थी।विदाई समारोह के दौरान अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सरलता, प्रेरणा और अनुशासन,पक्ष विपक्ष की कड़ी को जोड़ते हुए दिखाई दे रही थी।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कुछ साथी भी वहां मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान पंडित श्यामलाल व्यास के हाथो सीएमओ श्री गिरीश शर्मा को कुमकुम तिलक, मौली,साफा बंधवा कर व शाल श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं से मिले अपार स्नेह और सम्मान से अभिभूत होकर श्री गिरीश शर्मा की आंखें खुशी से नम हो उठीं।इस अवसर पर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष नानालाल चारण, नगर अध्यक्ष युसूफ भाई बोहरा, वरिष्ठ नेता जगदीश बैरागी, नबी साहब, भंवरलाल मारु, राजेश सोलंकी आदि ने श्री शर्मा के नगर परिषद रतनगढ़ मे कार्यकाल के दौरान सभी से समन्वय बिठाकर चलने, आमजन से सीधे जु़ड़कर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से हल करने,स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर विकास की गति को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य व सुखी जीवन की कामनाएं की।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ श्री शर्मा को मिठाई खिलाकर विदाई दी।ज्ञात रहे कि सीएमओ श्री शर्मा ने अपनी कर्तव्य निष्ठा और हंसमुख मिलनसार स्वभाव के चलते सरलता से आम जनता के मन मस्तिष्क पर अपने अनोखे व्यक्तित्व की एक अलग ही छाप छोड़ी है।श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मेरे 4 वर्षों के कार्यकाल में सत्तापक्ष एवं विपक्ष दोनों के साथ ही अधिनस्थ कर्मचारियों व नगर के नागरिकों का मुझे भरपूर सहयोग मिला।जिसके चलते मुझे पूरी जिम्मेदारी, दक्षता और कर्तव्य निष्ठा से काम करने का अवसर मिला।अपने व्यक्तिगत अनुभव को सांझा करते हुए श्री शर्मा ने नगर परिषद की पूरी टीम को अच्छी और और व्यवहारिक बताया जिनका उन्हें भरपूर सहयोग मिला।जिसे मे कभी भूला नही पाउंगा।इस अवसर पर प्रभुलाल छपरीबंद, युवा पत्रकार व नेता प्रदीप तिवारी,डॉक्टर कमलेश व्यास, आजाद भाई, लालाराम मीणा, जौहर राव बोहरा, मोहम्मदी बोहरा नजमी,शब्बीर भाई कंठालिया,फिरोज भाई बोहरा,सोनी बाउजी,राहुल छपरीबंद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top