logo

भीषण सड़क हादसे में पति, पत्नी बहन भांजी की मौत।

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत जीरो ढाबा के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसे मे पति पत्नी बहन भांजी की दर्दनाक मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदर्शन सिंह पिता शोभा सिंह उम्र 45 वर्ष एवं उनकी पत्नी शशिकला सिंह निवासी टकटई थाना नौरोजाबाद एवं सुदर्शन सिंह की छोटी बहन पार्वती देवी पति गौतम सिंह सैयाम उम्र 48 वर्ष एवं उनकी भांजी पुष्पा बाई उम्र 22 वर्ष निवासी बुढ़ना तिवनी, मृतक सुदर्शन सिंह इन सभी लोगो के साथ बाहर रोजी रोटी कमाने के लिए जा रहे थे मे, समय से ट्रेन न मिलने के कारण सभी लोग अपना समान एक गुमटी मे रख कर सुदर्शन सिंह अपनी पत्नी, बहन और भांजी के साथ अपनी बेटी के यहाँ घूमने ट्रक क्रमांक एम पी 18 जी ए 5791 मे सवार होकर पाली बस स्टेण्ड से ग्राम मुदरिया जा रहे थे, जैसे ही इनका ट्रक जीरो ढाबा के पास पहुंचा तभी शहडोल की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जी ए 3025 जो काफी तेज गति से आ रहा था, दोनों ट्रकों मे आपस भिंडत हो गई, दोनों ट्रकों की आपस मे भिंडत इतनी तेज थी की दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए,इस भीषण सड़क हादसे मे तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुदर्शन की मौत उमरिया चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई, जबकि ट्रक का चालक कमलेश चौधरी उम्र 22 वर्ष जिला चिकित्सालय उमरिया में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है तथा दूसरे ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

Top