रिपोर्ट - पप्पू देतवाल। निंबाहेड़ा। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का 89वां जन्मदिन निजी होटल सांवलियाजी में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल के मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी राधेश्याम मेघवाल, रामेश्वर लाल बेरवा, अयूब खान, शंकर पीराणा के विशिष्ट अतिथि एवं जिला अध्यक्ष बालू नायक ने अध्यक्षता में मनाया गया! जन्मदिवस के कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने काशीराम जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला! जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष बालू नायक ने आभार व्यक्त कर बताया कि मान्यवर साहब के जन्मदिन पर केक काटकर संविधान रचयिता व बसपा के संस्थापक को पुष्प अर्पित किए,काशीराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल बीलड़ी ने किया लोकेश मेघवाल ,शंभू मेघवाल, किशन बेरवा मुकेश बेरवा शंभू बेरवा, किशन जटिया, गोपाल जटिया महिला विंग से पूजा नायक, संजू मेघवाल ,लीला जटिया, ललिता वाल्मीकि,प्रेम मेघवाल, बंसी लाल जी जागरवाल, देवनारायण मेघवाल, हर विधानसभा क्षेत्र से बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे