सिंगोली:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर सिंगोली एवं आसपास क्षेत्र के जांगिड़ सुथार समाज के लोगों ने सोमवार को अपना कारीगरी का कार्य बंद रख भगवान विश्वकर्मा जी एवं औजारों की पुजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई।श्री विश्वकर्मा जांगीड़ सुतार समाज समिति युवा सदस्य दिलीप सुतार,गोपाल सुतार ने जानकारी देते हुए बताया की समाजजनों ने नगर में स्थित बजरंग व्यायाम शाला परिसर में सुबह 9 बजे सामुहिक रूप से विश्वकर्मा जी की पुजा अर्चना कर हवन यज्ञ कर सुख शांति की कामना के साथ आहुतियां दी एवं समाज के बुजुर्गों एवं विभिन्न क्षैत्रो में प्रतियोगी परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्रतिभावानो का सम्मान किया गया व घोड़े पर धर्म ध्वजा लेकर चलने कि 7500 की बोली प्रहलाद कुमार सुतार बोराव एवं चवर में बैठने की बोली 1100 कैलाश चंद्र सुतार बोराव ने लगाई समाज जनो ने बड़चढकर बोली में भाग लिया एवं सभी समाज जनो के केसरिया,लाल चुनड़ साफा बांध बजरंग व्यायाम शाला से शोभायात्रा निकाली जो नया बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, पुराना बस स्टैंड ,विवेकानंद बाजार, चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ, बापू बाजार होते हुए पुन बजरंग व्यायाम शाला परिसर पहुंची जहां समाजजनों ने बजरंग बली ओर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आरती करते हुए महाप्रसाद का वितरण किया। शौभायात्रा के दौरान महिलाये लाल वेशभूषा पहने युवतियों संग भगवान के भजनों पर नाचते झुमते चल रही थी। व्यायाम शाला परिसर पहुंचने के साथ ही आरती हुई ओर आरती के पश्चात सभी समाजजनों का स्नेह भोज भी यही पर हुआ। इस आयोजन में सिंगोली चौखला समाज अध्यक्ष भुरा लाल फुसरिया नगर अध्यक्ष जांगिड समिति शम्भु लाल सुतार शेहनातलाई सहित शम्भु लाल सुतार,डालु लाल सुतार, गेंदमंल सुतार,हिरा लाल सुतार,मांगीलाल सुतार,रतन सुतार,छोटु लाल सुतार,बापु लाल सुतार,तुलसी राम धोगवा,प्यार चंद्र धोगवा सहित बोराव,प्रतापपुर,लक्ष्मी खेड़ा,धोगवा,फुसरिया,गोपालपुरा,सिंगोली सहित आसपास गांवो के समाजजन महिला पुरूष उपस्थित थे।