रिपोर्ट - पप्पू देतवाल। निंबाहेड़ा। शहीद राजा हसन खां मेवाती की शहादत की याद में मददगार सोसायटी द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रारंभ हुई जल सेवा।सोसायटी के अध्यक्ष शाकिर ख़ान ने बताया कि 15 मार्च 1527 को खानवा के मैदान में देशभक्ति का जज़्बा लिए हसन खां मेवाती अपने 12 हजार घुड़सवारों के साथ राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर की सेना पर टूट पड़े थे और जमकर युद्ध हुआ था वतन परस्ती की मिसाल और भारत के सच्चे सपूत थे।फिर अचानक एक तोप का गोला राजा हसन खां के सीने पे लगा जिससे मेवाती लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उन्ही की याद में मददगार सोसायटी के द्वारा आज से मरीजों को शुद्ध पेय जल की व्यवस्था प्रातः 8बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्येक दिन पूरे चिकत्सालय के प्रत्येक वार्डो में जल सेवा गाड़ी द्वारा की जाएंगी साथ ही साफ सफाई स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।मेव ने कहा कि सोसायटी हमेशा मानव सेवा करती आई हैं और करती रहेंगी और ये सच्चा धर्म है।मददगार सोसायटी शहीद राजा हसन खां मेवाती को खिराजे अकीदत पेश करती है। चिकत्सालय के सभी नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों ने मददगार सोसायटी की शुद्ध जल सेवा कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार पर्दशित किया। इससे पूर्व डॉ.अमित गोयल ने जल सेवा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर सोसायटी के शाकिर ख़ान पेंटर,पूर्व पार्षद फिरोज़ मेव, पत्रकार श्याम सुंदर अग्रवाल,जार के ज़िलाअध्यक्ष पत्रकार विवेक वैष्णव,सिराज अहमद,पत्रकार समीर ख़ान,आसिम अहमद,जफर उस्ताद,तालिब अहमद,शेरू खा मेव,रिंकू आमेटा आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।