logo

अहिरवार समाज द्वारा संत श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।

अहिरवार समाज एव अहिरवार युवा संगठन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें जय प्रकाश नगर संत श्री रविदास मंदिर स्थल पर महाआरती व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया इस अवसर पर कार्यक्रम के अथिति लोकप्रिय विधायक श्री दिलीपसिंहजी परिहार,जिला अध्यक्ष वंदना जी खंडेलवाल अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि जी गोयल ,समाज के वरिष्ठ पूर्व पार्षद रामचंद्र जी अहिरवार, हीरालालजी इरवार नारायणजी अहिरवार ,भाजपा एडवोकेट लक्ष्मणसिंह जी भाटी ,मंडल अध्यक्ष मदन जी गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन जी राजोरा पार्षद किरण किशन अहिरवार, दिलीप जी सुथार ,विनोद पाटीदार अर्जुनसिंह जी सिसोदिया पुष्कर जी चौहान ने संत रविदास जी की पूजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह जी परिहार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां है कि संत रविदास जी का जीवन संपूर्ण मानवता को एकता सद्भाव का संदेश देता है उनके विचारों को अपने जीवन आत्मसात करना और समाज में भाईचारा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना व्यक्ति का कर्म प्रधान हे समाज में अच्छे कर्म करना चाहिए और उनके विचार हमेशा समाज को जागृति का कार्य करने का संदेश देता है गुरु रविदास जी ने कहां है कि मन चंगा तो कसौटी में गंगा उनको साक्षात भगवान श्री कृष्ण के दर्शन हुए थे चित्तौड़ की महारानी ने भी गुरु शिक्षा ली है हम सबको मिलकर उनके आदर्श पर चलना है । जिला अध्यक्ष वंदना जी खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। समाज जनों द्वारा अतिथियों को पुष्प माला व साफा बांधकर सम्मान स्वागत किया गया इस मौके कारूलाल मोहनलाल मांगीलाल फुलचंद पूर्व पार्षद सुखलाल अहिरवार कमलेश अहिरवार जगदीश अहिरवार ,कैलाश अहिरवार ,छगन लाल ,अमरचंद राधेश्याम गोपाल अंबालाल ईश्वरलाल पेंटर लीलाधर श्यामलाल भेरूलाल समरथ सुरेश ओमप्रकाश बलवंत राकेश पंकज गोविंद रामप्रसाद सहित अनेक अहिरवार समाज जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन किशन अहिरवार ने किया आभार पूर्व पार्षद विनोद अहिरवार ने माना। प्रसाद वितरण देर रात्रि तक भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।

Top